उसेवा गांव में बारिश से मजदूर का मकान ध्वस्त
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की बेलौटी पंचायत के उसेवा गांव के मजदूर दशरथ चौधरी के घर के आसपास जलजमाव होने के कारण उनका खपरैल मकान अचानक ध्वस्त हो गया है. इससे
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की बेलौटी पंचायत के उसेवा गांव के मजदूर दशरथ चौधरी के घर के आसपास जलजमाव होने के कारण उनका खपरैल मकान अचानक ध्वस्त हो गया है. इससे उस घर के लोग बाल-बाल बच गये. उसेवा गांव के ग्रामीणों विंदा यादव ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण रात करीब आठ बजे खपरैल मकान ध्वस्त होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इधर-उधर हो गये. इसके कारण मकान ध्वस्त से किसी प्रकार का विशेष नुकसान नही हुआ है. गृहस्वामी को किसी हाल में बाहर निकाला गया. उनके शरीर में चोटें आयी है. ऐसे घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज समेत हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है. इससे मजदूर दशरथ चौधरी का परिवार काफी चिंतित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है