उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोरलास का अनुश्रवण किया गया
देवघर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोरलास में प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय टीम ने शनिवार को किया. जिला स्तरीय टीम के पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं डॉ परशुराम तिवारी ने
देवघर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोरलास में प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय टीम ने शनिवार को किया. जिला स्तरीय टीम के पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं डॉ परशुराम तिवारी ने स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक भी की. टीम ने स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों को बारीकी से देखा तथा आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया. स्कूल में व्याप्त कमियों को 15 दिनों में ठीक करने के लिए सुझाव दिया गया. विद्यालय में कुछ आवश्यक बुनियादी चीजों का अभाव है, जिसमें स्कूल को अपना खेल मैदान नहीं है तथा चहारदीवारी भी नहीं है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक अमिताभ आनंद, अल्पना मिश्रा, विमल कुमार राय, नयना कुमारी तथा राज किशोर राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है