उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 डाककर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

डाकघर की हर योजना लोकोपयोगी, निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए किया प्रेरित खगड़िया. डाक विभाग के पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने शाखा और उप डाकघरों में कार्यरत

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:27 PM

डाकघर की हर योजना लोकोपयोगी, निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए किया प्रेरित खगड़िया. डाक विभाग के पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने शाखा और उप डाकघरों में कार्यरत उप डाकपालों, शाखा डाकपालों, डाकिया, एमटीएस आदि डाककर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है. सम्मान समारोह की अध्यक्षता बेगूसराय डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार पांडे ने की. कार्यक्रम का संचालन बेगूसराय के सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद ने किया. मौके पर जिले के डाक निरीक्षक राजीव कुमार तथा पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविंद वर्मा मौजूद थे. पीएमजी द्वारा जमालपुर गोगरी उपडाकघर के उपडाकपाल विद्यानंद विद्यार्थी, खगड़िया मुख्य डाकघर के हेड पोस्टमैन रवींद्र कुमार, एमटीएस लक्ष्मण कुमार, मेल ओवर सियर महबूब अली केसर, पोस्टमैन विक्रम कुमार, साहेबपुर कमाल के एमटीएस दिग्विजय कुमार आदि को सम्मानित किया. पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने डाककर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे और कर्मठ डाककर्मियों की वजह से डाक विभाग दिनोंदिन तरक्की कर रहा है. आपलोग बधाई के पात्र हैं. लगभग 50 डाककर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version