ऊपर कोल्ड ड्रिंक नीचे रखी थी शराब, दो धराये

-बंगाल नंबर की पिकअप से 30 कार्टन विदेशी शराब जब्त-सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाईमुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के सकरा

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:32 PM
an image

-बंगाल नंबर की पिकअप से 30 कार्टन विदेशी शराब जब्त

-सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर.

उत्पाद विभाग की टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव से पश्चिम बंगाल नंबर की पिकअप पर लदी 30 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. शराब माफिया पुलिस व उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए पिकअप में ऊपर से 90 कार्टन काेल्ड ड्रिंक्स की बाेतल रखे हुए थे. ठीक उसके नीचे 30 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर भी रखी थी. छापेमारी में चालक व खलासी काे धरा गया. जबकि, शराब मंगाने वाले सहित तीन धंधेबाज वहां से फरार हो गये.

उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. पिकअप पश्चिम बंगाल नंबर की है. मौके से चालक सकरा थाने के मधुसूदनपुर निवासी मुकेश कुमार व खलासी अरुण कुमार काे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब सकरा थाने के मालपुर निवासी राकेश महतो, भानपुर निवासी रंजीत साह व पातेपुर निवासी रघुनाथ सिंह ने मंगायी थी. तीनाें पर अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ट्रेटा पैक में थी शराब, चार गिरफ्तार

इधर, सदर थाने के भगवानपुर इलाके में पुलिस ने स्कूटी सवार दाे लाेगाें काे चार टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं,नगर थाने की पुलिस ने भी टेट्रा पैक में रखी शराब के साथ दो धंधेबाज को दबोचा है. उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version