वाहन चेकिंग में 1.20 लाख बरामद

फोटो-मधेपुरा-01-बरामद राशि को गिनते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, मधेपुरालोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शराब तस्करों, अन्य मादक पदार्थ, कैश, अपराधियों पर नकेल कसने के

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:15 PM

फोटो-मधेपुरा-01-बरामद राशि को गिनते पुलिस अधिकारी.

प्रतिनिधि,

मधेपुरा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शराब तस्करों, अन्य मादक पदार्थ, कैश, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला के बॉर्डर के साथ-साथ जिले के अंदर चेकपोस्ट पर लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहरसा-मधेपुरा के सीमा मिठाई एनएच-107 पास बनाये गये मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट पर मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद एवं दंडाधिकारी कलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान दो चक्का वाहन, चार चक्का वाहन व बसों की जांच की गयी. जांच के दौरान वाहन की कागजात, हेलमेट, डिक्की, अवैध समान, बसों में ओवर लोडिंग, सीट बेल्ट सहित अन्य संदिग्ध लोगों की सत्यापन की जा रही है. जिला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का इंट्री कराया जा रहा है. चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह महिला सिपाही रिंकी कुमारी के द्वारा लगभग साढ़े सात बजे सहरसा से सिल्लीगुड़ी जा रही इनोवा क्रीटा गाड़ी नंबर बीआर 19 टी-9905 कार की तलाशी के दौरान बैग से एक लाख 20 हजार रुपये नगद पकड़ा गया. कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे सभी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे अपने बच्चे का स्कूल फीस जमा करने पैसा ले कर सिल्लीगुड़ी जा रहा था. वहीं चेक पोस्ट पर तैनात ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद एवं दंडाधिकारी कलेंद्र कुमार ने बताया कि कैश को जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए ट्रेजरी में भेज दिया गया.

मौके पर महिला सिपाही रिंकी कुमारी, चौकीदार प्रदीप पासवान, बीएचजी सिपाही धर्मेंद्र पासवान, मनोहर कुमार, रविंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version