वाहन जांच अभियान में डीटीओ ने वसूला 1.32 लाख का जुर्माना

चौसा. यादव मोड़ अंतरराज्यीय चौक से उत्तर प्रदेश को जानेवाली चौसा-गाजीपुर मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के सामने परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:03 PM

चौसा. यादव मोड़ अंतरराज्यीय चौक से उत्तर प्रदेश को जानेवाली चौसा-गाजीपुर मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के सामने परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों से लाखों का जूर्माना वसूल किया गया है. वाहन जांच अभियान के चलते खासकर यादव मोड़ से यूपी में जानेवाली यात्री वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर डीटीओ संजय कुमार के द्वारा गुरुवार को विशेष ड्राइव जांच अभियान को देखकर ही बहुत सारे वाहन अपना रास्ता बदलते दिखाई दिए. डीटीओ ने बताया कि वाहन जांच अभियान में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 24 वाहन चालकों पर 1,32,900 रुपए जुर्माना वसूला गया है. बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा एवं मोटरवाहन अधिनियम के तहत नियमों का अनुपालन कराने के लिए हर सप्ताह विशेष वाहन जांच अभियान जिला में चलाया जायेगा. इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पॉल्यूशन प्रमाण पत्र की सघन जांच की गई. हेलमेट प्रशासन और पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए. दो पहिया वाहन चला रहे हों या पीछे बैठे हो दोनों स्थिति में हेलमेट लगाना अनिवार्य है. सर पर हेलमेट नहीं है तो आपकी जान जोखिम में है. अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो सड़क दुर्घटना में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है. डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मोटर वाहन अधिनियमों को सख्ती से लागू किया जाना आवश्यक है. बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जायेगी. चौसा. यादव मोड़ अंतरराज्यीय चौक से उत्तर प्रदेश को जानेवाली चौसा-गाजीपुर मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के सामने परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों से लाखों का जूर्माना वसूल किया गया है. वाहन जांच अभियान के चलते खासकर यादव मोड़ से यूपी में जानेवाली यात्री वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर डीटीओ संजय कुमार के द्वारा गुरुवार को विशेष ड्राइव जांच अभियान को देखकर ही बहुत सारे वाहन अपना रास्ता बदलते दिखाई दिए. डीटीओ ने बताया कि वाहन जांच अभियान में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 24 वाहन चालकों पर 1,32,900 रुपए जुर्माना वसूला गया है. बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा एवं मोटरवाहन अधिनियम के तहत नियमों का अनुपालन कराने के लिए हर सप्ताह विशेष वाहन जांच अभियान जिला में चलाया जायेगा. इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पॉल्यूशन प्रमाण पत्र की सघन जांच की गई. हेलमेट प्रशासन और पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए. दो पहिया वाहन चला रहे हों या पीछे बैठे हो दोनों स्थिति में हेलमेट लगाना अनिवार्य है. सर पर हेलमेट नहीं है तो आपकी जान जोखिम में है. अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो सड़क दुर्घटना में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है. डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मोटर वाहन अधिनियमों को सख्ती से लागू किया जाना आवश्यक है. बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version