वाहन जांच के दौरान 12 चालकों को लगा जुर्माना

पाकुड़िया. पाकुड़िया पुलिस ने रविवार की रात थाने के सामने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गई. इस क्रम में वाहनों के कागजात,

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 5:11 PM

पाकुड़िया. पाकुड़िया पुलिस ने रविवार की रात थाने के सामने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गई. इस क्रम में वाहनों के कागजात, चालकों के लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गयी. इसके अलावा डिक्की, हेलमेट व सीट बेल्ट आदि की भी जांच की. बिना हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए 12 चालकों को जुर्माना लगाया गया. इसे लेकर डीटीओ कार्यालय को पत्राचार किया गया. वाहन जांच में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआइ बुधुराम हेंब्रम आदि पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version