वार्ड नंबर नौ के बजाय 10 में संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र, पंच सहित ग्रामीणों ने दिया आवेदन

छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या नौ के वार्ड सदस्य व पंच सहित ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय को आवेदन दिया है. आवेदन में वार्ड नंबर 09

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:15 PM

छातापुर.

प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या नौ के वार्ड सदस्य व पंच सहित ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय को आवेदन दिया है. आवेदन में वार्ड नंबर 09 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 198 को वार्ड नंबर 10 में संचालित रहने की शिकायत की गयी है. विभागीय निर्देश के विरुद्ध जाकर सेविका द्वारा अपने घर पर मनमानी तरीके से केंद्र का संचालन किया जा रहा है. वहीं लाभुकों से अवैध वसूली सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. 05 मई को आवेदन दिये जाने के बावजूद अभी तक केंद्र की जांच कर उचित कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. वार्ड सदस्य सुनील साह, पंच राजेंद्र उर्फ नाजिर यादव के अलावे ग्रामीण हीरालाल दास, जितेंद्र कुमार, संजय यादव, सुनील यादव संजय कुमार आदि ने बताया है कि केंद्र संख्या 198 की सेविका रीता कुमारी वार्ड नंबर 09 की बजाय वार्ड 10 स्थित अपने घर पर केंद्र का संचालन कर रही है. मनमाने तरीके से केंद्र का संचालन कर गर्भवती महिलाओं से मातृ बाल सुरक्षा कार्ड के नाम पर अवैध वसूली भी कर रही है. मना करने पर सेविका आक्रोशित लहजे में विभिन्न प्रकार की धमकी देती है. कई दिन सेविका की 10 वर्षीय बच्ची को केंद्र का संचालन करते देखा गया. बताया कि सेविका पर जो भी आरोप है, उसका साक्ष्य और सबूत भी उनलोगों के पास है. वार्ड सदस्य व पंच सहित ग्रामीणों ने केंद्र को वार्ड नंबर 09 में संचालित करने की मांग की है. साथ ही सेविका पर लगे आरोपों की जांच कर समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. कहती हैं सीडीपीओ सीडीपीओ कुमारी पूजा ने बताया कि आवेदन में लगे आरोपों को लेकर सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version