17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायदे पर खड़े नहीं उतर पा रहे है जनप्रतिनिधि, कीचड़ के कारण घर से लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल

फोटो -मधेपुरा- 01 वार्ड दस में लोगों के दरवाजे तक जाने में कीचड़, 02 सड़क पर कीचड़, 03 गली में कीचड़उदाकिशुनगंज

नगर परिषद की राजनीतिक रोटियां सेकने वाले अब वार्डों में

फोटो -मधेपुरा- 01 वार्ड दस में लोगों के दरवाजे तक जाने में कीचड़, 02 सड़क पर कीचड़, 03 गली में कीचड़उदाकिशुनगंज

नगर परिषद की राजनीतिक रोटियां सेकने वाले अब वार्डों में सड़क, नाला, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर चुप्पी साधे बैठे हैं. जबकि मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्ड के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कहते हैं कि कई वार्ड पार्षद विगत चुनाव से अब तक वार्ड की समस्याओं से पूरी तरह उदासीन रहे हैं. ऐसे वार्डों में विकास कार्य नाम मात्र हुये. नगर परिषद बने करीब डेढ साल से अधिक गुजर गये. इतने समय में जनप्रतिनिधि वायदे पर खड़े नहीं उतरे पा रहे हैं. लोगों को बेहतर वार्ड का सब्जबाग दिखाया गया. वह नहीं हो पाया. नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड संख्या 10 (फनहन) में लोगों के उम्मीदों के अनुरूप विकास का काम नहीं हुआ.

– लोगों का घर से निकलना मुश्किल –

वार्ड में समस्याओं का अंबार है. सड़क, शिक्षा सब बदहाल है. वार्ड अंतर्गत 50-60 घर वाले महादलित टोला के लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाया. इस टोले के लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. बारिश होने पर इस टोले के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वार्ड स्थित मध्य विद्यालय में जल जमाव की समस्या बनी हुई है, लेकिन वार्ड में कुछ जगहों पर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य जरूर हुआ. सड़क की गुणवत्ता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.

– अधिकांश लाइटें हैं खराब –

सड़क के बगल में मिट्टी नहीं भराई करने से वाहनों के साइड लेने में परेशानी होती है. वार्ड में जल जमाव की समस्या बनी रहती है. बरसात के समय में जगह-जगह पानी जमा हो गया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी होती है. वार्ड को जगमग करने के लिए बिजली के खंभों पर लाइट लगाया गया. जहां अधिकांश लाइटें खराब हो गया है. वार्ड में नियमित रूप से कचरें का उठाव नहीं हो पाता है. लोगों का मानना है कि नगर परिषद बनने से लोगों में विकास को लेकर बड़ी उम्मीद जगी थी. लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. वार्ड में नाला निर्माण नहीं होने, लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिलना लापरवाही को दर्शाता है. – स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं, शोभा की वस्तु बना है जलमिनार -लोगों ने बताया कि वार्ड में कचरें का उठाव नहीं होता है. सफाई कर्मी सही से मुहल्ले में झाड़ू नहीं लगाता है. जगह-जगह कचरे जमा रहता है. सरकार स्वच्छ जल को लेकर पानी की तरह रूपया बहाया, लेकिन वार्ड के लोगों को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो पाया.व्यवस्था के अभाव में वार्ड के लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं.वार्ड में खड़ा जल मीनार महज शोभा की वस्तु बन कर रह गया.वार्ड पार्षद भी नल जल की व्यवस्था से नाराज हैं.

– सड़क से महरूम हैं महादलित बस्ती –

वार्ड 10 अंतर्गत महादलित बस्ती है. यहां पर 50 से 60 घर महादलितों के है. इस बस्ती में आजतक पक्की सड़क नहीं बन पाया है.लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जल जमाव की भाड़ी समस्या है. थोड़ी सी बारिश में विद्यालय परिसर में पानी जमाव हो जाता है.

– कहते हैं लोग -अमर आशीष, ओमप्रकाश चौधरी, गौरव कुमार, गगन कुमार, गौरव पासवान, सुहानी सिंह कहते है कि जिस तरह से पंचायत से विलोपित होकर नगर परिषद बना. उस हिसाब से विकास नहीं हुआ. शहरी आकार के हिसाब से वार्ड में खेल मैदान होना चाहिए. बेहतर शिक्षा व्यवस्था होना चाहिए. हमलोगों को कोई फायदा नही है. लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ गया. सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

– कहते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि-

नगर परिषद वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार कहते है कि लोगों के उम्मीदों पर खड़े उतरने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अल्प समय में भी काम हुआ. वार्ड के विकास के तत्पर हैं. आने वाले समय में विकास के और गति मिलेगी. वार्ड में नाला निर्माण के लिए प्रयास जारी हैं. नल जल की समस्या,आवास योजना का लाभ वंचितों के राशनकार्ड बनें,इन सबों का प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें