वायु सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन पंजीकरण आज से

रांची. वायु सेना (आइएएफ) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए अविवाहित भारतीय पुरुष व महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 12:27 AM

रांची. वायु सेना (आइएएफ) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए अविवाहित भारतीय पुरुष व महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार से वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर पूरी की जा सकती है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आठ जुलाई सुबह 11 बजे से 28 जुलाई रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की इस वेबसाइट पर लॉगइन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. यहां बता दें कि इस भर्ती में तीन जुलाई 2004 से तीन जनवरी 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला भाग ले सकते हैं. 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना जरूरी है. वहीं, कला और वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है. अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के लिए पात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version