प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कमेटी कर रही जांच..प्रतिनिधि, सहरसा.. व्हील बॉक्स में अचानक आयी खराबी की वजह से पूर्णिया सहरसा 05225 डेमो पैसेंजर ट्रेन का एक्सेल जाम हुआ था. जिस वजह से पहिया नहीं घूम रहा था. हालांकि यह प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है. समस्तीपुर रेल मंडल और मुख्यालय द्वारा संयुक्त रूप से गठित की गयी जांच टीम मामले की पूरी जांच में लगी है. बता दें कि बीते सप्ताह 05225 पूर्णिया-सहरसा डेमो पैसेंजर ट्रेन रात्रि 12 बजे कारू खिरहर नगर के पास एक्सेल जाम होने से ट्रेन का अगला चक्का घूमना बंद हो गया था. जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. जिस वजह से सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर 9 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था. इसके बाद जांच कमेटी गठित की गयी थी. फिलहाल प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में व्हील बॉक्स में खराबी बतायी गयी है. जिसकी कमेटी द्वारा जांच की जा रही है. ………………………………………………………………………………………. बुधवार को डीआरएम करेंगे निरीक्षण प्रतिनिधि, सहरसा समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक डीआरएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार सुबह 7:30 पर स्पेशल ट्रेन से सहरसा जंक्शन के लिए रवाना होंगे. हालांकि समस्तीपुर से सहरसा के बीच ओपन टाइम होगा. सहरसा निरीक्षण के बाद डीआरएम सरायगढ़ के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि सहरसा में अमृत भारत योजना के तहत चल रहे भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. ………………………………………………………………………………….. 11 घंटे विलंब से पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस प्रतिनिधि, सहरसा सहरसा-अमृतसर और अमृतसर से सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस इन दिनों लगातार 11 से 12 घंटे विलंब से चल रही है. रविवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटा विलंब से खुली. वहीं सोमवार को अमृतसर से सहरसा आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस खबर लिखे जाने तक 11 घंटे देरी से चल रही थी. जिसके 10 घंटे विलंब से सहरसा से अमृतसर के लिए खुलने की संभावना थी. ट्रेन विलंब होने से यात्री भीषण गर्मी में काफी परेशान रहे. बताया जा रहा है कि पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का लुधियाना से नई दिल्ली के बीच रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है