विभाग के नाम कायम होगी जमीन की जमाबंदी

खगड़िया. सरकारी जमीन की जमाबंदी भी अब ऑनलाइन कायम होगी. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट के माध्यम से यह संभव हो सकेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:53 PM

खगड़िया. सरकारी जमीन की जमाबंदी भी अब ऑनलाइन कायम होगी. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट के माध्यम से यह संभव हो सकेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि शिकायत यह मिल रही है कि विभागों के अनुरोध के बावजूद सरकारी जमीन की जमाबंदी कायम नहीं हो पा रही है. इसके कारण स्वामित्व के निर्धारण में परेशानी हो रही है. अतिक्रमण की शिकायतें भी मिल रही है. बताया जाता है कि संबंधित विभाग जमीन के स्वामित्व संबंधी कागजात के साथ अंचलाधिकारी के पास ऑनलाइन आवेदन करेंगे. पत्र में कहा गया है कि विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन का पूरा विवरण 30 जून तक अपलोड किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version