विधवा पेंशनधारियों के 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को मिलेगा प्रायोजन कार्यक्रम का लाभ

प्रतिनिधि, मुंगेर. विधवा पेंशनधारियों के 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित प्रायोजन कार्यक्रम से लाभान्वित किया जायेगा. इसे लेकर मुंगेर जिले में

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:42 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. विधवा पेंशनधारियों के 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित प्रायोजन कार्यक्रम से लाभान्वित किया जायेगा. इसे लेकर मुंगेर जिले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. प्रथम दिन मुंगेर सदर एवं बरियारपुर में कैंप लगाकर ऐसे लाभुकों से दस्तावेज के साथ आवेदन प्राप्त किया गया, जबकि गुरुवार को जमालपुर व धरहरा में प्रखंड सभागार में कैंप लगा कर ऐसे लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. बताया जाता है कि विधवा पेंशनधारी के 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के संरक्षण को लेकर समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य में संचालित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत गैर संस्थानिक देखभाल सेवाओं के तहत जिले में संचालित प्रायोजन कार्यक्रम चल रही है. जिसके तहत ऐसे बच्चों को 400 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है. जिले में चल रही इस योजना का जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को प्रखंड कार्यालय में कैंप लगा कर ऐसे लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया था. इसके तहत बुधवार से निर्धारित स्थलों पर कैंप लगा कर आवेदन लेने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. बुधवार को जहां मुंगेर सदर एवं बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कैंप लगा कर आवेदन प्राप्त किया गया. वहीं 11 जुलाई गुरुवार को जमालपुर व धरहरा, 12 जुलाई शुक्रवार को हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर एवं 13 जुलाई शनिवार को असरगंज, तारापुर एवं संग्रामपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में कैंप का आयोजन किया जायेगा. जहां पर इस योजना के पात्र लाभुक आवेदन कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version