विद्यापति स्मृति पर्व समारोह में दिखेगी मिथिला संस्कृति
जमशेदपुर. मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की ओर से चार और पांच मई को साकची स्थित बौद्ध मंदिर मैदान में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी परिषद
जमशेदपुर. मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की ओर से चार और पांच मई को साकची स्थित बौद्ध मंदिर मैदान में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी परिषद के महासचिव सुजीत कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों दिन अपराह्न पांच बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. समारोह में मिथिला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गीत-नाद का आयोजन होगा. मिथिला खान-पान, परिधान के साथ-साथ मैथिली साहित्य का कोना आकर्षण का केंद्र रहेगा.
मिथिला-कोहबर पेंटिंग
मिथिला व कोहबर पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. साथ ही लाइव पेंटिंग भी की जायेगी. परिषद के महासचिव ने बताया कि अभी लगन का सीजन है. इसलिए कोहबर पेंटिंग की मांग रहेगी. मिथिलावासी अपनी परंपरा के अनुसार कोहबर पेंटिंग लेना चाहते हैं. मिथिला के पाग, जनेऊ आदि के स्टॉल भी रहेंगे. इसके अलावा मौनी, सीकी कला का स्टॉल भी समारोह में रहेगा. सीकी की बनी टोकरी, ट्रे आदि भी लोग पसंद करते हैं.
मछली का अचार
आनंद मेले में लोग मिथिला के खान-पान से भी रू-ब-रू हो सकेंगे. मैथलानी घर से अदौड़ी, तिलौड़ी, तिलकोर, सकरौरी, मखान खीर, ठेकुआ, नमकीन आदि बनाकर लाएंगी. कई सामग्री स्टॉल पर भी बनेगी. अगर आप मांसाहारी हैं, तो स्टॉल पर मछली की कुछ वैरायटी दिख सकती हैं. मछली का अचार आकर्षण का केंद्र होगा.जुटेंगे देशभर के कलाकार
इसके साथ सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा. गीत-नाद की प्रस्तुति के लिए दिल्ली से विकास झा व स्वाति झा, दरभंगा से रामसेवक ठाकुर, ऋषभ भारद्वाज व पूनम मिश्रा को आमंत्रित किया गया है. उनके साथ स्थानीय कलाकार पंकज कुमार झा, शंकरनाथ झा व अन्य कलाकार भी प्रस्तुति देंगे. मिथिला के लोकगीत, विद्यापति गीत आदि की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक संध्या का संचालन रामसेवक ठाकुर करेंगे. वे हास्य प्रस्तुति भी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है