19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी प्रतियोगिता की जगह अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन पर फोकस करें

गया. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टू में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व व कला उत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन ओटीए के ब्रिगेडियर सह विद्यालय प्रबंधन समिति के

गया. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टू में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व व कला उत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन ओटीए के ब्रिगेडियर सह विद्यालय प्रबंधन समिति के सह प्रबंधक राजीव शर्मा ने किया. अपने उद्घाटन संबोधन में ब्रिगेडियर राजीव शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को सिर्फ प्रतियोगिता के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि अपने हुनर का प्रदर्शन करने के दृष्टिकोण से कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए. विद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत किया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सविंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के गया संकुल के नौ केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी एकत्रित हुए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय दानापुर (प्रथम व द्वितीय पाली), केंद्रीय विद्यालय सासाराम, केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद, केंद्रीय विद्यालय नवीनगर, केंद्रीय विद्यालय हरनौत, केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक गया, केंद्रीय विद्यालय राजगीर आदि के लगभग 400 विद्यार्थी एकत्रित हुए. इन विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल लोक नृत्य, स्वदेशी खिलौने, एकल अभिनय, समूह गीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय लोक गायन, वाद्य यंत्र संगीत, चित्रकला से संबंधित विभिन्न कलाओं में टूडी व थ्रीडी कला में अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत मिजोरम व त्रिपुरा के विभिन्न लोककलाओं से संबंधित परियोजना प्रदर्शनी को भी लगाया गया. विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ निर्मला कुमारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के संपादन में तबस्सुम सुल्ताना, अंगिका कुसुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर अंगिका कुसुम सिंह, वीरेंद्र कुमार, एसके पांडेय, मुख्तार अंसारी व विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें