खूंटी. लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो दिवसीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गये मॉडल का अवलोकन किया. विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल के बारे में विस्तार से बताया. विधायक ने विद्यार्थियों के मॉडल को खूब सराहा. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अच्छा मॉडल प्रस्तुत किया है. विद्यार्थी लगातार मेहनत के साथ पढ़ाई करते रहें. उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को भी साझा किया. कहा कि अच्छे से पढ़ाई कर विद्यार्थी अपने जीवन में सफल होंगे. विधायक ने प्रदर्शनी में उत्कृष्ट मॉडल को अपनी ओर से पुरस्कृत किया. इसमें प्रिया कुमारी व ग्रुप, नीरज मुंडा व ग्रुप, सोनल ओहदार व ग्रुप, सुलेमान अहमद व ग्रुप, मानसी नायक व ग्रुप के मॉडल शामिल हैं. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो, सिस्टर सुजीता खलखो, सिस्टर गुंजन, रोशन तिर्की, सुषमा श्वेता, सुमित सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
अभिभावकों ने देखी बच्चों की प्रदर्शनी :
विद्यार्थियों की ओर से बनाये गये विज्ञान के मॉडल और कला के मॉडल को अभिभावकों ने देखा. उन्होंने भी एक-एक कर सभी मॉडल के संबंध में जानकारी हासिल की. वहीं उर्सुलाइन मध्य विद्यालय और आरसी बालक मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और मॉडल देखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है