12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों की समस्याएं होंगी दूरः चमरा

कल्याण मंत्री ने कॉलेज का किया निरीक्षण

प्रति छात्र तीन हजार रुपये सरकार प्रदान करेगी

प्रतिनिधि,

खूंटी

. झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शुक्रवार को खूंटी बिरसा कॉलेज का निरीक्षण किया.

कल्याण मंत्री ने कॉलेज का किया निरीक्षण

प्रति छात्र तीन हजार रुपये सरकार प्रदान करेगी

प्रतिनिधि,

खूंटी

. झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शुक्रवार को खूंटी बिरसा कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कॉलेज में संचालित आदिवासी छात्रावास का जायजा लिया. पहले बालक छात्रावास का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के सोने, पढ़ने, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा. बालक छात्रावास में एक ही कमरे में दस-दस विद्यार्थी रहते हैं. वहीं शौचालय की स्थिति खराब था. इसके बाद मंत्री बालिका छात्रावास गये. जहां उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की. उन्होंने छात्राओं की समस्याएं सुनीं. छात्राओं ने बताया कि छात्रावास के नाम पर उन्हें केवल रहने की जगह दी गयी है. छात्राओं ने अपने खर्च पर रसोइया रखा है. वहीं खुद चावल और अन्य सामान खरीदकर लाती हैं. मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जल्द ही छात्रावास में रसोइया और तीन बार के भोजन की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए प्रति छात्र तीन हजार रुपये सरकार प्रदान करेगी. छात्रावास में भोजन का मेन्यू तैयार कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए दो-तीन दिनों में टेंडर हो जायेगा. वार्डन और गार्ड भी चयनित कर रखे जायेंगे. उन्होंने कहा कि बदले में छात्राएं अच्छे से पढ़ाई करें और रिजल्ट बेहतर करें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. वहीं डॉक्टर और इंजीनियरिंग की तैयारी रांची में कराने की व्यवस्था की जायेगी. हर जिले में कोचिंग की भी व्यवस्था की जायेगी. जिसमें लाइब्रेरी, बहुद्देश्यीय हॉल और अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इंग्लीश स्पोकेन की भी कोचिंग दी जायेगी. खूंटी में खेल की भी काफी संभावनायें हैं. इंटरनेशनल स्तर पर खेलने वाले बच्चों को झारखंड सरकार सीधी नौकरी देगी. खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि कल्याण मंत्री स्वयं आकर छात्रों की समस्याओं को सुन रहे हैं. जल्द ही यहां के विद्यार्थियों की समस्याएं दूर होंगी. कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो ने कहा कि पहली बार कॉलेज में कोई मंत्री आकर समस्याओं को सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बालक-बालिकाओं के लिए एक-एक और हॉस्टल की आवश्यकता है. दूसरे समुदायों के लिए भी छात्रावास बनायी जानी चाहिए. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष दुबराज सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें