विद्युत चोरी मामले में सात पर प्राथमिकी दर्ज
मानसी. प्रखंड क्षेत्र के पूवी ठाठा पंचायत में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी के मामले में सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
मानसी. प्रखंड क्षेत्र के पूवी ठाठा पंचायत में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी के मामले में सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी ठाठा पंचायत निवासी लाल बिहारी यादव, बाल्मीकि यादव, राजेश साह, कौशल साह, दुर्गेश यादव, मुरारी यादव, नितेश यादव सहित सात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने के मामले में चार एवं मीटर से बायपास कर बिजली उपयोग करने के मामले में एक के विरूद्ध प्राथमिकी करायी गयी, जबकि बिजली बिल बकाया होने के बाद भी चोरी छिपे बिजली का उपयोग करने वाले दो लोगों विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रशेखर वर्मा, लाइनमैन सौरभ कुमार यादव, संजू पासवान, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है