चक्रधरपुर.
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के जिला सचिव हेमनाथ मिश्रा ने उपायुक्त को पत्र लिख कर पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने की शिकायत की है. पत्र में मिश्रा ने लिखा है कि पश्चिमी सिंहभूम के बहुत सारे शिक्षक-शिक्षिकाओं को विगत 17 मार्च को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल संचालन को चक्रधरपुर व चाईबासा के विभिन्न विद्यालयों में वीक्षण कार्य करने को प्रतिनियोजित किया गया था. उक्त वीक्षण कार्य की पारिश्रमिक राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. जबकि अन्य जिलों में परीक्षा के दिन ही पारिश्रमिक राशि का भुगतान कर दिया गया था. उपायुक्त से राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है