विजय मर्चेंट ट्रॉफी : बिहार ने नगालैंड को एक पारी और 157 रनों से हराया

पटना. बिहार क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नगालैंड के खिलाफ एक पारी और 157 रनों की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:05 AM

पटना. बिहार क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नगालैंड के खिलाफ एक पारी और 157 रनों की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहली पारी में बिहार ने 91.1 ओवर में आठ विकेट खोकर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर में सार्थक झा के 191 रन और अनमोल कुमार की 96 रनों की पारी का अहम योगदान रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में नगालैंड की टीम पहली पारी में 121 रनों पर ही सिमट गयी. बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए बिहार टीम की तरफ से मोहित कुमार ने पांच विकेट चटकाये, तो दूसरी छोर से आर्यन पटेल और प्रीतम राज ने दो-दो विकेट और राज कमल ने एक विकेट लेकर नागालैंड की पहली पारी को ऑल आउट कर दिया. फॉलोऑन खेलने उतरी नगालैंड की टीम दूसरी पारी में भी बिहार के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आयी और 64.4 ओवर में महज 108 रनों पर ही आउट हो गयी. दूसरी पारी में बिहार के मोहित कुमार, अनिमेष राज और भास्कर आनंद ने 2-2 विकेट लिये. बिहार क्रिकेट संघ ने जीत पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version