विकास, विरासत, धर्म, धरोहर को संजो कर रखने की जरूरत
धनबाद. असम के मंगलदोई से सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया ने धनबाद के विभिन्न मंदिरों, मठों में जा कर संतों, पुजारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर
धनबाद.
असम के मंगलदोई से सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया ने धनबाद के विभिन्न मंदिरों, मठों में जा कर संतों, पुजारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने लोगों से विकास, विरासत, धर्म और धरोहर को संजो कर रखने की अपील की. झारखंड के पूर्व प्रदेश प्रभारी श्री सैकिया अपने दो दिन के प्रवास पर 10 मई को धनबाद पहुंचे थे. इस्कॉन मंदिर जगजीवन नगर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कीर्तन में शामिल हुए. स्वामी दामोदर गोविंद दास से अपने इस्कॉन के साथ लंबे संबंध की चर्चा की. शनिवार सुबह सांसद ने बरवाअड्डा स्थित अंतर्राष्ट्रीय संस्था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान पहुंच कर आशुतोष जी महाराज की चरणों में मत्था टेका. आश्रम के स्वामी धनंजयानंद जी ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी. गायत्री परिवार बस्ताकोला में सांसद ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए विश्व में शांति और सद्भावना के लिए प्रार्थना की. प्रवास के दौरान श्री सैकिया के झारखंड प्रदेश आइटी सेल के संयोजक अमर झा, धनबाद जिला के ग्रामीण और महानगर के अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर एवं श्रवण कुमार राय, मनोज मिश्रा, रमा सिन्हा, सूरज चौरसिया सहित कई मौजूद थे.धनबाद सिटी स्कूल से निकली मतदाता जागरूकता रैली, भूली.
धनबाद सिटी स्कूल से शनिवार को मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी ओवर ब्रिज होते हुए आरा मोड़ से वापस स्कूल पहुंची. मौके पर प्राचार्य राहुल त्रिपाठी, सतीश चंद्र गुप्ता, इमराना तबस्सुम, ज़फ़रुल्लाह अंसारी, गिरिजेश मिश्रा, अब्दुल अजीज, मो साहिद क्रिसानु नाग, सूरज कुमार, दीपक दास, अर्जुमंद बानो, काकोली सरकार, मसरूर आलम, उमाकांत सिंह खेल शिक्षक- शुभम कुमार तथा साबिर हुसैन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है