विकसित भारत युवा संवाद में भाग लेने से पीएम मोदी से सीधा संवाद का मौका

खगड़िया. विकसित भारत युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सीधा संवाद करने का अवसर मिल सकता है. नेहरू युवा केंद्र के बीएल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:12 PM

खगड़िया. विकसित भारत युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सीधा संवाद करने का अवसर मिल सकता है. नेहरू युवा केंद्र के बीएल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में विभिन्न माध्यमों से युवाओं की सहभागिता होगी. यह मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में सहायक होगा. कार्यक्रम के अंतर्गत माय भारत प्लेटफाॅर्म पर युवाओं के लिए डिजिटल क्विज पांच दिसंबर तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर मिलेगा. इससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी. युवा उत्सव के प्रथम चरण का कार्यक्रम सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता दूसरे चरण में होगी. जिले के 15-29 आयु के सभी युवा इस क्विज प्रतियोगिता में mybharat.gov.in पर भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version