आक्रोशितों ने बांस-बल्ला लगाकर बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग दो घंटे किया जाम

ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते धूलकण व निर्माण में धीमी प्रगति का विरोध किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 12:05 PM

बोरियो. बोरियो-बोआरीजोर मुख्य के रंगमटिया गांव के समीप ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते धूलकण व निर्माण में धीमी प्रगति का विरोध किया है. ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सात से नौ बजे तक सड़क जाम किया. बताया कि 4193.47628 लाख रुपये की लागत से बोरियो-बोआरीजोर मुख्य सड़क करीब 10 किलोमीटर तक चौड़ीकरण किया जा रहा है. बताया कि सड़क निर्माण तीन माह पूर्व चल रहा है, लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमी है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. वही, निर्माणाधीन सड़क पर जल का छिड़काव नहीं करने से धूलकण से भी लोग काफी परेशान हैं. सड़क से धूलकण उड़ कर घरों के अंदर आ जाता है, जिससे खाने-पीने की चीजों में पड़ता है. इससे ग्रामीणों को बीमार होने का खतरा सता रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने प्रत्येक दिन सुबह, दोपहर और शाम में सड़क पर पानी छिड़काव करने की मांग की है. इधर, पुलिस को सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह अपने दलबल के साथ रंगमटिया गांव पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दिन सड़क जाम हटवाया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क में तीन बार पानी का छिड़काव करवाया जायेगा, तब जाकर सड़क जाम हटाया गया. सड़क जाम होने से राहगीरों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम से सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मौके पर सकल मुर्मू, संझला बास्की, विश्वनाथ बास्की, बबलू मुर्मू, बलिया हेंब्रम, राजा कुमार साह, संझला सोरेन, मंटू सोरेन, संजीव हेंब्रम, सूरज टुडू आदि मौजूद थे. रोष. निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, उतरे सड़क

Next Article

Exit mobile version