किशनगंज.शहर के खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें जो भी कहना है वे कहें लेकिन सीएम नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलते हैं और उनके रिटायरमेंट का कोई सवाल ही नहीं उठता है. गौरतलब हो की बुधवार को मुकेश सहनी ने एक बयान में कहा था कि अब सीएम नीतीश कुमार को हैप्पी एडिंग करते हुए रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए. वहीं किशनगंज प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि हमलोग विकास के मुद्दे पर कार्य करते है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं गड़बड़ी होती है तो लिख कर दें. शिकायत पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए प्रयास किए जा रहे है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिहार का भाईचारा न बिगड़े ऐसे प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं विकास की बात करते हैं. विपक्षी का काम केवल बोलना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है