संवाददाता, देवघर . शनिवार को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के भवन में मासिक बुजुर्ग दिवस व विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता ने की. इस क्रम में पेंशनर समाज के सचिव जयप्रकाश सिंह की देखरेख में 25 सदस्यों के ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की गयी. इसमें सहयोग सीएचओ मृत्युंजय कुमार सिंह और सुप्रिया सेन ने किया. मौके पर डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बुजुर्गो को मधुमेह रोग के लक्षण धुंधली दृष्टि, थकान महसूस होना, अधिक प्यास लगना, बिना कारण वजन कम करना तथा सामान्य से अधिक पेशाब आना के बारे में बताया, साथ ही इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान लोगों को अधिक मशाले और तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन कम करने का सलाह दी, साथ ही नियमित व्यायाम, स्वस्थ्य भोजन करने का सुझाव दिये. मौके पर अरुण प्रसाद सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, अवध बिहारी प्रसाद, जेपी चौधरी, समरेश सिंह, रवि कुमार सिन्हा, रवि चंद्रा मुर्मू, अभिषेक कुमार लाल, कुणाल सिंह समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है