जंदाहा.
महिसौर थाना क्षेत्र के सोहरथी गांव में मंगलवार की सुबह विवादित भूमि पर लगे पेड़-पौधा को काटने का विरोध करने पर हुई मारपीट की घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक 60 वर्षीय रामनरेश सिंह सोहरथी गांव निवासी सोहरथी निवासी स्वर्गीय युगेश्वर प्रसाद सिंह का पुत्र था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि रामनरेश सिंह के दरवाजे के आगे एवं उनके पड़ोसी दिनेश सिंह के घर के पीछे एक जमीन है. इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष के लोग उस जमीन पर अपना दावा करते हैं. इसे लेकर ग्रामीण स्तर पर पूर्व में कई बार पंचायत भी की गयी थी. कुछ माह पूर्व पूर्व जमीन की मापी कराने की बात भी हुई थी. उस जमीन पर वर्तमान में रामनरेश सिंह का कब्जा है और उस पर कई पेड़-पौधे उसने लगा रखे थे. आरोप है कि मंगलवार की सुबह पड़ोसी दिनेश सिंह अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उस विवादित भूमि में लगे पेड़ पौधे को काट रहा था. विरोध करने पर रामनरेश सिंह के साथ मारपीट की गयी. बीच बचाव को गयी छोटी बहू के साथ दुर्व्यवहार कर भगा दिया. घटना के वक्त वृद्ध का छोटा पुत्र आकाश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह गांव में ही दुकान पर गया था. इसकी सूचना पर वह वहां पहुंचा और मारपीट के दौरान बेहोश अपने पिता को लेकर ग्रामीण चिकित्सक के पहुंचा. वहां से जंदाहा पीएचसी लेकर पहुंचा. पीएचसी में डाॅक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पर जांच के लिए पहुंची एसडीपीओ :
वृद्ध की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उसके घर पर जुट गये. इसकी सूचना पर महिसौर थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. जंदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ-साथ महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मौके पर जुटे ग्रामीण व परिजन को समझा कर शांत कराया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक के दो पुत्र बाहर हैं. घटना की सूचना पर वे यहां आने के लिए रवाना हो गये हैं. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है