23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजन फरार

समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव वार्ड नंबर 2 में शनिवार की देर शाम एक महिला की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया

समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव वार्ड नंबर 2 में शनिवार की देर शाम एक महिला की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने लाश को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस संबंध में मृतक के पिता वैशाली जिले के सराय निवासी दीनानाथ महतो ने बताया कि 2015 में धूमधाम से अंजली कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना के रहमतपुर गांव वार्ड नंबर 2 में राजू कुमार महतो से की थी. दहेज उत्पीड़न को लेकर प्रताड़ना का मामला होता था. शनिवार को उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद जब बेटी के घर पहुंचे. शव को प्रतीत होता रहा था कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. इस बात को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रासाद ने बताया कि हत्या कर देने का परिजनों ने आरोप लगाया है. जबकि आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. इस बात को लेकर चर्चा होने के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गये हैं. मृतक के मायके से लोगों के पहुंचने के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कर लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने के बाद मृतक के परिजन का बयान होगा. इसके बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी. परिजन ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की भूमिका संदिग्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें