प्रतिनिधि, धरहरा. लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बंगलवा बहियार में रविवार को अचानक ठनका गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज धरहरा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. इधर, दोनों युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया गया कि बंगलवा निवासी प्रमोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, रंजीत यादव का 19 वर्षीय पुत्र शकीचन कुमार और अजय यादव का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार रविवार को बंगलवा बहियार में मवेशी चराने गया था, अपराह्न करीब 3 बजे दिन में बारिश के शुरू होते ही बंगलवा बहियार में तेज आवाज के साथ ठनका गिरा. जिसकी चपेट में आने से जहां रौशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं शकीचन कुमार और अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां आने के क्रम में ही शकीचन कुमार की मौत हो गय,. जबकि अंकित कुमार को परिजन इलाज के लिये निजी क्लिनिक लेकर चले गये. इधर, ठनका की चपेट में आने से एक ही टोला के दो युवकों की मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया है, जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक रौशन कुमार की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी. जिसे एक वर्ष की बेटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है