वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण

प्रतिनिधि, सहरसा. रमेश झा महिला महाविद्यालय, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय व फोर बिहार गर्ल्स बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के तहत शनिवार को वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, सहरसा. रमेश झा महिला महाविद्यालय, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय व फोर बिहार गर्ल्स बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के तहत शनिवार को वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ उषा सिन्हा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सतीश डी, केयर टेकर डॉ पूजा कुमारी, केयर टेकर शिफत खानम, सूबेदार संजय यादव, हवलदार परमानंद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्राचार्या व कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स को संबोधित करते पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया. साथ ही कहा कि हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे जरूर लगाना चाहिए. जिससे हम अपने वातावरण को आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से शुद्ध व सुरक्षित रख सके. सभी कैडेट्स ने मिलकर पौधे लगाया व यह प्रण लिया कि हम भविष्य में सदैव प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को पूरा करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैडेट निशा, शिवानी, अनुपम, रिचा, प्रियंका, नेहा, पल्लवी, रौशनी, पुनीता, रानी, मुस्कान, गीतांजलि सुलेखा सहित अन्य ने भाग लिया. एमएलटी कॉलेज में गुरु शिष्य परंपरा संवाद कार्यक्रम आज, कुलपति होंगे शामिल प्रतिनिधि, सहरसा. एमएलटी कॉलेज में रविवार को गुरु शिष्य परंपरा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने बताया कि राजभवन के निर्देशानुसार गुरु शिष्य परंपरा संवाद के लिए एमएलटी कॉलेज को नोडल कॉलेज के रूप में चुना गया है. गुरु शिष्य परंपरा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा झा सुबह 10 बजे करेंगे. उन्होंने बताया कि एमएलटी कॉलेज को नोडल कॉलेज ग्रुप में चिह्नित किया गया है. जहां जिले की सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक के साथ छात्र-छात्राएं गुरु-शिष्य परंपरा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version