वंदे भारत के लिए अलार्म पर जायेंगे सहरसा के दो लोको पायलट

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे सहरसा के दो लोको पायलट सहरसा से सियालदह के बीच चलाने को लेकर हो सकती है कभी भी घोषणा प्रभात खबर

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 6:19 PM

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे सहरसा के दो लोको पायलट सहरसा से सियालदह के बीच चलाने को लेकर हो सकती है कभी भी घोषणा प्रभात खबर खास सहरसा. सहरसा से सियालदह के बीच भाया खगड़िया, बेगूसराय, क्यूल, झाझा, दुर्गापुर के रास्ते सियालदह तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा शीघ्र ही हो सकती है. सहरसा से सियालदह के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने पहले से ही तैयारी पूरी कर रखी है. ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने पिछले सप्ताह नोटिफिकेशन जारी कर दी है. वहीं वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा से दो लोको पायलट आर के चौधरी और एसके सुमन पहले ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से प्रशिक्षण लेकर सहरसा वापस लौट आये हैं. वहीं इन दोनों लोको पायलट को फिलहाल सहरसा से झाझा तक के लिए अलार्म पर भेजा जा रहा है. जो ट्रेन चलाने से पहले रूट प्रशिक्षण अच्छी तरह से पूरी करेंगे. बताया जा रहा है कि शुरुआत में यही दोनों लोको पायलट सहरसा से झाझा तक वंदे भारत ट्रेन लेकर जायेंगे. इसके अलावा सहरसा से सियालदह के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन से कुछ और लोको पायलट को विशेष प्रशिक्षण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भेजा जायेगा. हालांकि अभी समय सारणी जारी नहीं की गयी है. वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा शुरुआत से ही प्रस्तावित है. जिसे लेकर सहरसा से मानसी के बीच 41 किलोमीटर रेलखंड पर नया पैनल लगाने का काम पूरा हो चुका है. वहीं सेमी स्पीड ट्रेन के लिए नया रेलवे ट्रैक भी बिछाया जा रहा है. रेल सूत्रों की मानें तो दीपावली पर सहरसा से सियालदह के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है. वहीं वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर सहरसा से मानसी के बीच सिग्नल पैनल सहित सुरक्षा और संरक्षl से जुड़े पहलुओं पर पहले भी वर्क हो चुका है. ……………………………………………………………………………………….. 3 घंटा विलंब हुई सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सहरसा. सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली 05221 सोमवार को तकनीकी अड़चन की वजह से 3 घंटा देरी से खुली. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version