वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलायेगा फाउंडेशन
पोटका. झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था की बैठक हाता रामगढ़ आश्रम में शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शंकर दास ने की. जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि
पोटका.
झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था की बैठक हाता रामगढ़ आश्रम में शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शंकर दास ने की. जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों को वोट का महत्व बताते हुए हर हाल में वोट देने का अपील की जायेगी. मौके पर रंजीत सरदार, रबींद्रनाथ हेंब्रोम, गोबिंद महतो, राजेश लोहार, विभीषण बारिक, बिरेन सरदार, शैलेन्द्र भकत, चंदन कुमार महाकुड़ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है