वर्क फ्रॉम होम में जाॅब का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थानांतर्गत देवघर-जमुआ पथ स्थित महुआ पेड के समीप साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. वह
वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थानांतर्गत देवघर-जमुआ पथ स्थित महुआ पेड के समीप साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. वह वर्क फ्रॉम होम में पैंसिल पैक का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक गौतम कुमार दास जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव का रहने वाला है. उसके पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल सहित चार सिम कार्ड बरामद किये हें, जिसमें साइबर अपराध से संबंधित प्रतिबिंब एप में अपलोड एक फर्जी मोबाइल नंबर भी जब्त हुआ है. आरोपित गौतम के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक इस संदर्भ में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी बैंक पदाधिकारी सहित कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार देवघर-जमुआ पथ स्थित महुआ पेड़ के समीप छापेमारी कर उसे पकड़ा गया. आरोपित के पास से बरामद मोबाइल/ सिम कार्ड के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से पैंसिल पैक करवाने का काम देने के नाम पर झांसे में लेते हैं. इसके बाद उनलोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्णानंद सिंह सहित एसआइ संदीप कुमार भगत, पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार मंडल व रंजन कुमार दास शामिल थे.—————————————– -दो मोबाइल सहित चार सिम कार्ड बरामद, प्राथमिकी दर्ज -जसीडीह थाना क्षेत्र के देवघर-जमुआ पथ के समीप छापेमारी – साइबर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है