वृंदावन में कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू
चौपारण. वृंदावन लपसिया में बुधवार को शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ हुई. यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ जल भरनी के
चौपारण.
वृंदावन लपसिया में बुधवार को शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ हुई. यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ जल भरनी के लिए निकली कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को माथे पर कलश देकर पूर्व विधायक मनोज यादव ने विदा किया. विभिन्न मार्गों से होते हुए फुलांग नदी पहुंची. आचार्य दिवाकर पांडेय ने जल भरनी कराया. मनोज यादव ने कहा कि यज्ञ आयोजन से आसपास के इलाके का शुद्धिकरण होता है. मौके पर पूर्व मुखिया राजदेव यादव, अनिल दांगी, सतेंद्र दांगी, आशीष प्रसाद, बसंत प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, सुगदेव प्रसाद, शंकर दांगी, बीरेंद्र सर, निर्मल प्रसाद दांगी, सुधीर दांगी, सुनील प्रसाद, बिनोद दांगी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है