व्यापक छापेमारी अभियान चलायेंः उपायुक्त

नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक प्रतिनिधि, खूंटी. उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने पुलिस विभाग और

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:06 PM
an image

नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक प्रतिनिधि, खूंटी. उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने पुलिस विभाग और नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों की समीक्षा की. उन्होंने थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिले की सीमाओं व विद्यालयों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती को नष्ट करने के दौरान ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें. उपायुक्त ने जिले में नशामुक्ति अभियान को प्राथमिकता के आधार पर चलाने का निर्देश दिया. वहीं व्यापक छापामारी अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. इस अवसर पर एनडीपीएस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के संबंध में जानकारी दिया गया. न्यायाधीश संजय कुमार ने अधिकारियों को एनडीपीएस मामलों से संबंधित कानूनी प्रावधानों, साक्ष्य संकलन और केस प्रबंधन में सुधार को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. जांच और अभियोजन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने की जानकारी दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, डीएफओ, अपर समाहर्ता, एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version