बक्सर. नयी बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में गुरुवार को पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार की पुण्य समृति में 55 वां सिय-पिय मिलन महोत्सव का शुभारंभ हुआ. जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व्यास पीठ का पूजन कर श्रीराम कथा शुरू करायी गयी. महोत्सव में श्री धाम अयोध्या से पधारे जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज नौ दिनों तक बाल्मीकिय रामायण पर आधारित श्रीराम कथा सुनायेंगे. इससे पहले प्रात: काल अष्टयाम हरिनाम संकीर्तन तथा श्रीराम चरितमानस का सामूहिक नवाह्न परायण किया गया.
श्री कृष्ण लीला तथा झांकी के बीच श्री सीताराम विवाह मिथिला पद गायन किया गया
इसके बाद श्री कृष्ण लीला तथा झांकी के बीच श्री सीताराम विवाह मिथिला पद गायन किया गया. जबकि रात में श्री गौरी शंकर विवाह लीला का मंचन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन के साथ बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज द्वारा व्यास पीठ की पूजन की रस्म पूरी की गयी. इस मौके पर रिसोर्सेस फॉर अयोध्या के जनक दुलारी शरण जी महाराज समेत अन्य संत भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है