14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

सहरसा अग्निशमन विभाग द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिवक्ताओं सहित मौके पर मौजूद लोगों के बीच जागरूकता

सहरसा अग्निशमन विभाग द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिवक्ताओं सहित मौके पर मौजूद लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी कन्हाई यादव के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में अग्निकांड एवं एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर इसकी त्वरित रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया. श्री यादव ने कहा कि कोर्ट परिसर में मॉक ड्रिल के दौरान दो बड़ी दो छोटी गाड़ी एक एंबुलेंस भी मौजूद रहे. इस दौरान अग्निकांड में घायल व्यक्ति को अपने कंधे पर लाद कर उसे सफलता पूर्वक एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने संबंधी जानकारी दी गयी. एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगाकर भींगे कंबल या सूती कपड़े से उसे अच्छी तरह ढक कर आग पर काबू करते दिखाया गया. जिससे लोग जागरूक हो सकें एवं इस तरह की घटना पर तत्काल नियंत्रण कर सके. उन्होंने बताया कि आग लगने के तीन कारण विद्यमान रहते हैं. मौके पर सीजेएम ने भी अग्निशामालय द्वारा चलाए जा रहे अच्छे कार्यक्रम की सराहना करते धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अग्निशमन द्वारा मकान, दुकान या गैस सिलेंडर में आग लगने पर उस पर कैसे काबू पाया जाए उसे मॉक ड्रिल करके अच्छी तरह बताया गया. कन्हाई यादव ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी बनाने में जलने वाली सामग्री का इस्तेमाल नही करें. साथ ही झोपड़ी के आसपास सूखी घास, लकड़ी या अन्य ज्वलनशील सामग्री नहीं रखें. खाना पकाने के दौरान ईंधन को सुरक्षित स्थान पर रखें. बिजली के तारों को ठीक से ढ़कें एवं क्षतिग्रस्त तारों को तुरंत बदलें. मोमबत्ती या अन्य ज्वलनशील उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें एवं सोते समय इन्हें अवश्य बुझा दें. मौके पर अनुमंडल अग्निशामक सिमरी बख्तियारपुर सत्यनारायण सिंह, प्रधान आग्निक निरंजन कुमार, आगनिक सुनील कुमार, रेखा कुमारी, गायत्री पूजा, स्वीटी कुमारी, प्रेमलता, अनुपम कुमार, दीपक कुमार, निरंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, राहुल राय, विकास कुमार, चालक मुनींद्र तिवारी, शैलेंद्र कुमार, रोहित कुमार एवं बिजली बोर्ड के जेई धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………………………………. उर्दू भाषा प्रोत्साहन योजना के तहत 12 दिसंबर को होगा भाषण प्रतियोगिता सहरसा निदेशक उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के निर्देशन में उर्दू भाषा प्रोत्साहन योजना के तहत 12 दिसंबर को प्रेक्षागृह में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस भाषण प्रतियोगिता में निर्धारित शर्तों के साथ छात्र, छात्रा भाग ले सकते हैं. भाषण प्रतियोगिता के बाद चयनित सफल छात्र, छात्राओं को इनाम की निर्धारित राशि उनके बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें