अस्पतालों में डेंगू नोडल अधिकारी तैनात होंगे

डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव की करेंगे माॅनीटरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:41 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अस्पतालों में डेंगू नोडल अधिकारी तैनात होंगे. वे ही बीमारी से बचाव के लिए छिड़काव की माॅनीटरिंग करेंगे. इस बाबत मुख्यालय ने सभी जिलाें काे गाइडलाइन जारी की है. राज्य मलेरिया कार्यालय के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशाेक कुमार ने इस बाबत सिविल सर्जन काे निर्देशित किया है. कहा है कि 29 जुलाई काे पटना में समीक्षा हुई थी. इसमें प्रत्येक जिले में तीन नाेडल अधिकारी को मनाेनीत करने का निर्णय लिया था. इसके अनुसार डेंगू नियंत्रण के लिए विशेष नाेडल अधिकारी मनाेनीत होंगे. अपर निदेशक ने सीएस से तीनों कार्याें के लिए एक-एक नाेडल अधिकारी नामित कर रिपाेर्ट देने काे कहा है.

बताया जाता है कि नाेडल अधिकारी नियुक्त हाेने से छिड़काव जाे कागजाें में हाेता था, अब वह धरातल पर होता दिखेगा. उसमें तेजी भी आएगी. वहीं मरीजाें का रिकाॅर्ड पाेर्टल पर अपडेट रहेगा. जाे भी मरीज मिलेंगे, इसकी माॅनीटरिंग पटना से की जा सकेगी. बता दें कि पिछले वर्ष डेंगू के 629 मरीज मिले थे. इसमें से चार की माैत भी हाे गई थी. आधे मरीजाें के घर के पास फाॅगिंग नहीं हाे करायी गयी थी. इस वर्ष अभी तक 14 डेंगू मरीज मिल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version