12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का सामान खरीदने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Woman arrested for buying stolen goods in purnia

पूर्णिया. चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी दुकानदार अब्दुल्ला नगर निवासी श्याम दास की पत्नी पूनम देवी को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में लगातार हुई चोरी की घटना के बाद चोरी के समान को खरीदने का काम अब्दुल्ला नगर निवासी श्याम दास की पत्नी पूनम देवी के द्वारा की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोर को भी शरण देने का काम रात्रि के समय अक्सर किया जाता था. उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के खरीदे गये सामान भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में महिला ने कई अन्य चोर का भी नाम बताये हैं. बताये गये नाम के आधार पर संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन दिनों के अंदर कई चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें