वायनाड त्रासदी में वैशाली जिले की एक महिला की मौत, दो भर्ती, तीन लापता
वैशाली. केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को लैंड स्लाइड में जहां वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड की एक महिला की जहां मौत हो गयी, वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति लापता है.
वैशाली. केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को लैंड स्लाइड में जहां वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड की एक महिला की जहां मौत हो गयी, वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति लापता है. इसी तरह जंदाहा प्रखंड के भी दो लोग लापता हैं. बुधवार को गोरौल थाना क्षेत्र के पोझा गांव निवासी उपेंद्र पासवान की पत्नी फूल कुमारी देवी की मौत की खबर आयी. इस घटना में जख्मी उपेंद्र व अरुण का इलाज चल रहा है, जबकि बिजनेश लापता बताया जा रहा है. वहीं, जंदाहा प्रखंड की रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के रामपुर चकलाला गांव निवासी स्व राम दुलार पासवान के 55 वर्षीय पुत्र साधू पासवान एवं इसी गांव के बाला पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान लापता हैं. जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के पोझा गांव निवासी उपेंद्र पासवान अपने परिवार के साथ वायनाड जिले के चूरलमाला में रहकर मजदूरी करते थे. उसी मकान में बिजनेश पासवान भी रहता था. इसके अलावा इसी टोले का अरुण पासवान भी वहां रहता था. मंगलवार की सुबह वहां लैंड स्लाइड में ये जिस घर में रहते थे, वह जमींदोज हो गया था. इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि पोझा दलित टोले के लोग वायनाड के चूरलमाला के चाय बगान में मजदूरी करते हैं. वैशाली जिले के पातेपुर और जंदाहा के मजदूर भी चाय बगान में मजदूरी करते हैं. एक महीने पहले गया था बिजनेश : इस घटना में लापता बिजनेश के पिता सुरेंद्र पासवान ने बताया कि बिजनेश पासवान एक माह पहले घर से वायनाड काम पर गया था. वह अपने भतीजे की शादी में गांव आया हुआ था. जिस मकान में वह रहता था वह मकान धंस गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उपेंद्र व अरुण का चल रहा है इलाज : परिजनों के अनुसार पोझा दलित टोले की मृतका फूल कुमारी का पति उपेंद्र पासवान यहां से मजदूरों को ठेकेदारी पर ले जाता था और खुद भी चाय बगान में मजदूरी करता है. उपेंद्र का इलाज चूरलमाला के अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है. वहींए इस त्रासदी में अरुण पासवान भी बुरी तरह जख्मी है. यहां उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है