अज्ञात कीड़ा के काटने से भागा बाजार के मजदूर की मौत
भागा बाजार के मजदूर की कीड़ा काटने से मौत
नगर निगम के वार्ड संख्या 41 भागा बाजार के असंगठित मजदूर मो अबुल ( 45) की मौत इलाज के दौरान रांची में मंगलवार को हो गयी. बुधवार को उसका शव रांची से भागा बाजार पहुंचा. अबुल को सोमवार को अज्ञात कीड़ा ने काटा था. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. भागा बाजार के निवासियों ने बताया कि मो अबुल सोमवार को अपने बागान में काम कर रहा था, तभी एक कीड़ा ने उसे काट लिया. आनन-फानन में उसे धनबाद के एक अस्पताल ले जाया गया. वहां के चिकिस्कों ने रांची रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने कहा कि अबुल की किडनी फेल होने से प्लेटलेट्स कम हो गया था. मंगलवार को इलाज के दैरान अबुल की मौत हो गयी. मृतक पत्नी सलमा खातून, पुत्र आफरीदी, पुत्री आफरीन का रो-रोकर बुरा हाल है. अबुल असंगठित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोना खान ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आपदा प्रकोष्ठ से दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है