योगदान की वर्षगांठ पर छात्र-छात्राओं के बीच कलम-कॉपी वितरित

बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में संस्कृत के विद्यालय अध्यापक पीयूष कुमार झा ने विद्यालय में योगदान के एक वर्ष पूरा होने पर विद्यालय के

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:53 PM

बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में संस्कृत के विद्यालय अध्यापक पीयूष कुमार झा ने विद्यालय में योगदान के एक वर्ष पूरा होने पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के बीच कलम-कापी वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया. ज्ञात हो कि बड़हिया नगरपरिषद वार्ड नंबर 25 चुहरचक निवासी पीयूष कुमार झा एक वर्ष पूर्व बीपीएससी टीआरई 2.0 की परीक्षा के माध्यम से संस्कृत विषय के विद्यालय अध्यापक के रूप में उमवि फदरपुर में योगदान दिया था. एक वर्ष के अंदर ही श्री झा ने एससीईआरटी पटना में नयी शिक्षा नीति के तहत ‘बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा’ को बनाने में अपना योगदान दिया. जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से विभूषित किया. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए प्रारंभ की गयी मासिक क्विज प्रतियोगिता परीक्षा के नोडल शिक्षक के रूप में श्री झा ने लखीसराय जिले को जानिए, बाल फिल्म क्विज, बिहार गौरव क्विज, सरदार वल्लभभाई पटेल विशेष क्विज व भारत गौरव क्विज का सफलतापूर्वक संचालन कर सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का काम किया गया जो कि अद्वितीय है. अपनी सेवा के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को उन्होंने उमवि फदरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय कोठवा के कुल 170 छात्र-छात्राओं के बीच कलम तथा अनुशासन में अव्वल दस छात्र-छात्राओं के बीच कलम-कापी वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version