प्रतिनिधि, खूंटी. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग की निदेशक नीलम अग्रवाल ने की. उन्होंने वित्तीय समावेशन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और लक्ष्यों की प्राप्ति पर सभी बैंकों व संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने 31 दिसंबर 2024 तक बैंकों द्वारा खोले गये चालू खाता, बचत खाता व अन्य, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, 31 दिसंबर 2024 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों की स्थिति, मुद्रा योजना के तहत बकाया राशि और एनपीए खातों की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिये. वहीं जिले में संचालित बैंकों को आकांक्षी जिला के लिए निर्धारित इंडिकेटरों पर कार्य करते हुए प्रदर्शन में सुधार करने को कहा. समय पर कार्यों की ऑनलाइन डाटा अपडेट कराने, रिपोर्टिंग एवं अन्य कार्य सुनिश्चित एवं मॉनिटरिंग का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड और पंचायतवार शिविर का आयोजन कर योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने और जागरूकता अभियान चलाने को कहा. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, डीजीएम एसएलबीसी सीएच गोपाला कृष्णा, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी बैंक प्रबंधक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है