खूंटी. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ ने मनरेगा, अबुआ आवास योजना और 15वें वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, कहा कि तय समय सीमा के अंदर योजना को पूर्ण करें और ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुंचायें. बीडीओ ने काम में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को फटकार लगायी. उन्होंने चार रोजगार सेवक का वेतन रोक दी. वहीं कार्य में ढिलाई करने वाले पंचायत सचिव को वेतन रोकने की चेतावनी दी. वहीं, सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय और बैठक में पहुंचने का निर्देश दिया. कहा कि समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर वेतन काटा जायेगा. बैठक में पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं और चुनौतियों की जानकारी दी. बीडीओ ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है