योजनाओं पर निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारी की होगी नियुक्ति

संवाददाता,देवघर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सीएस डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें सीएस ने सभी

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 8:25 PM

संवाददाता,देवघर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सीएस डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें सीएस ने सभी प्रखंडों तथा अनुमंडल अस्पताल से आये चिकित्सा पदाधिकारियों को टीकाकरण का सुदृढ़िकरण, एमआरआइ और एमआर टीकाकरण का लक्ष्य ससमय पूरा हो इसपर निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में सीएस ने निर्देश दिया है कि जहां भी मिजिल्स के मरीज पाये गये हैं, वहां तथा आसपास इलाके में हेड काउंटिंग कर इलाके में टीकाकरण करायें. इलाके पर पूरी निगरानी बनाये रखने तथा वहां का अपडेट रिपोर्ट देने के लिए कहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को यूविन एप पर हर हाल में लाभुकों की सूची को ऑन लाइन करने का निर्देश दिया है. पूरी योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है. नोडल हर दिन का रिपोर्ट मुख्यालय को अपडेट कराएंगे. सीएस ने शनिवार तक सभी नोडल को प्रतिनियुक्त कर आदेश जारी कर देने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version