12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर जाने से पहले बुचेया गांव में युवक की गला रेतकर हत्या, घर के पास मिला शव

जम्मू-कश्मीर जाने से एक दिन पहले युवक को आधी रात में घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद खेत में शव फेंक दिया गया.

सिधवलिया. जम्मू-कश्मीर जाने से एक दिन पहले युवक को आधी रात में घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद खेत में शव फेंक दिया गया. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव की है. गुरुवार की सुबह में युवक का शव उसके घर से 200 मीटर की दूर पर मिला. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक युवक की पहचान बुचेया गांव निवासी स्व. बृजकिशोर पांडेय के 30 वर्षीय पुत्र राकेश पांडेय के रूप में की गयी. चाकू से गला रेतने के बाद उसके हाथ की उंगली भी काट दी गयी थी. हत्या की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार रंजन, थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने घटनास्थल की जांच की. वीडियोग्राफी करायी, उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और दाह-संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि बुधवार की रात में राकेश पांडेय खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया. रात में किसी का कॉल आया और वह बाहर निकल गया. रात के तीन बजे युवक की मां आरती कुंवर बेटे के कमरे में गयी, लेकिन वह नहीं था. कॉल लगाया, तो राकेश पांडेय का फोन रिसीव नहीं हुआ. गुरुवार की सुबह होने पर किसानों ने खेत में खून से लथपथ शव को देखा और शोर मचाया. परिजन पहुंचे, तो राकेश पांडेय के रूप में पहचान हुई. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस तफ्तीश में जुट गयी.

फॉरेंसिक टीम को मिले कई साक्ष्य, हो रही जांच :

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने हत्या की खबर मिलते ही गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुलायी. एसडीपीओ सिधवलिया की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने जांच की और घटनास्थल से खून के नमूने समेत अन्य साक्ष्य को इकट्ठा कर जांच की. जांच के दौरान पुलिस टीम को हत्या से जुड़े कई साबूत मिले, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

डॉग स्क्वॉयड ने चलाया सर्च ऑपरेशन :

राकेश पांडेय की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद ली. गुरुवार को कड़ी धूप के बीच डॉग स्क्वॉयड ने जांच कर आसपास के इलाके में पांच सौ मीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया. गेहूं की खेत से लेकर मृतक के घर के आसपास सर्च किया गया. टीम को आशंका है कि आसपास के लोगों ने ही हत्या कर राकेश पांडेय को खेत में फेंक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें