भोरे में लाखों की चरस के साथ हिरासत में लिया गया युवक, पुलिस माफिया की कर रही तलाश
पुलिस ने ड्रग, चरस, स्मैक, गांजा और शराब तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक किलो 350 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) बरामद किया है.
भोरे. पुलिस ने ड्रग, चरस, स्मैक, गांजा और शराब तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक किलो 350 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) बरामद किया है. भोरे पुलिस ने डिघवा गांव में छापेमारी के दौरान कार्रवाई की है. वहीं, इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस युवक से पूछताछ करने के बाद चरस की तस्करी में शामिल अन्य धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में ड्रग व चरस के पैडलराें के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. थावे में दो लाख की स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद किया गया था और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद भोरे पुलिस ने डिघवा गांव में छापेमारी कर करीब 20 लाख रुपये की चरस के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है. पुलिस को इस धंधे में शामिल कई लोगों के नाम मिले हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.