मोतिहारी में पड़ोसियों की पिटाई से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार
गोविंदगंज के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में रविवार को देर शाम पड़ोसियों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. अजीत कुमार (24) खजुरिया गांव के वार्ड चार के नागेश्वर भगत का पुत्र था.
गोविंदगंज (पूचं). बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में रविवार को देर शाम पड़ोसियों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. अजीत कुमार (24) खजुरिया गांव के वार्ड चार के नागेश्वर भगत का पुत्र था. घटना को लेकर उसकी मां लाइची देवी ने पड़ोसी रामेश्वर भगत, द्वारिका भगत, अशोक भगत, अमित भगत, रीना देवी व आशा देवी सहित आधा दर्जन को नामजद व पांच अज्ञात को आरोपी बनाते हुए सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने छापेमारी कर रामेश्वर भगत, रीना देवी व आशा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अजीत रविवार की देर शाम अपने पोल्ट्री फार्म के पास गया था. इसी दौरान आरोपियों ने मिलकर उसकी निर्ममता पिटाई कर दी. शोरगुल पर उसकी मां व अन्य के पहुंचते ही आरोपी अजीत को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. परिजन आनन- फानन में उसे अरेराज अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों से चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया. सदर अस्पताल उसकी रविवार को देर रात मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपकर घटना की पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने बताया कि अजीत वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ हरसिद्धि थाने में कांड दर्ज है. इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.