युवाओं, किसानों के साथ भी छल कर रही केंद्र सरकार
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का किया पुतला दहन सहरसा. जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का किया पुतला दहन सहरसा. जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रामशरण कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि मजनू हैदर अली कैस, प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश व एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज निराला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार बिहार को ठग रही है. साथ ही युवाओं, किसानों के साथ भी छल कर रही है. बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा मिला एवं ना ही विशेष पैकेज. जब तक यह सरकार रहेगी देश नित प्रतिदिन गरीब होती चली जायेगी. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला महासचिव बंटी सिंह यादव, डेविड यादव, उपाध्यक्ष अमित कन्हैया, अजीत सरकार, आलोक राज उर्फ छोटू, प्रियांशु कुमार, अंशु कुमार, उदय यादव, सुमन कुमार, अंकित कुमार, दिलखुश कुमार, अभिषेक कुमार, आयुष सिंह सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है