युवक का पेड़ में लटका मिला शव, हत्या की आशंका
चकाई. चीहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया जंगल स्थित एक बरगद के पेड़ की डाल से गमछा के सहारे रविवार को एक युवक का शव लटका मिला. मृतक की पहचान चीहरा
चकाई. चीहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया जंगल स्थित एक बरगद के पेड़ की डाल से गमछा के सहारे रविवार को एक युवक का शव लटका मिला. मृतक की पहचान चीहरा थाना के बरखुटिया गांव निवासी छोटे लाल मरांडी के रूप में की गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक छोटे लाल के परिजनों को फोन पर दी. परिजन मृतक युवक के ससुराल बरमोरिया पहुंचे तो देखा कि छोटे लाल का शव गांव के बगल स्थित जंगल में बरगद के पेड़ की डाल से गमछा के सहारे लटक रहा था. परिजनों ने घटना की सूचना चीहरा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुट गयी. इस बाबत मृतक छोटे लाल के पुत्र राजेश मरांडी ने अपनी मां समेत पांच लोगों पर पिता की गला दबाकर हत्या करने तथा हत्या के बाद शव को बरगद के पेड़ से लटका देने का आरोप लगाते हुए चीहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि पिता ने शुक्रवार को सुबह आठ बजे बताया कि वे अपने ससुराल बरमोरिया जा रहे हैं. उसकी मां सूरजमुनी मुर्मू भी बरमोरिया में ही है. उसने अपने खाते में जमा पैसा की निकासी के लिए उसे बुलाया है. पैसा निकालकर वे जल्द आ जायेंगे. जब वे नहीं लौटे तो शनिवार को वह पिता से मिलने अपने मामा के घर बरमोरिया पहुंचा तो उसके पिता ने उसे सौ रुपये देते हुए कहा तुम जाओ हम शाम तक लौट आएंगे. वहीं रविवार सुबह पांच बजे बरमोरिया से एक स्थानीय ग्रामीण ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारे पिता का शव बरमोरिया कमार टोला के पास स्थित बरगद के में लटका हुआ है. वहीं राजेश अन्य परिजनों के साथ मौके पर गया तो देखा कि उसके पिता का शव गमछा के सहारे पेड़ से लटक रहा है. इसकी सूचना उसने चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को दी. उसने बताया कि मां सूरजमुनी मुर्मू व पिता के बीच ठीक संबंध नहीं थे. उसकी मां का कई लोगों से अवैध संबंध था. अप्रैल माह में उसकी मां किसी के साथ घर से भाग गयी थी. इसकी लिखित सूचना उसके पिता ने चीहरा थाना में दर्ज कराते हुए खोजने की गुहार लगायी थी. कुछ दिन बाद उसकी मां खुद घर आ गयी थी. वहीं गांव में कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद भी चल रहा है जिस कारण उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. वहीं राजेश ने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी मां सूरजमुनी मुर्मू, बिरजन सौरेंन पिता बाबू राम सौरेंन, सोनेल सौरेंन पिता बुधन सौरेंन, गोला मुर्मू पिता बुधन मुर्मू, लोधीया मुर्मू पिता बुधन मुर्मू सभी साक़ीनान बरमोरिया ने योजनाबद्ध तरीके से उसके पिता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देते हुए शव को पेड़ में लटका दिया है. पुलिस लाश को जब्त कर तथा प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है तथा नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक छोटे लाल को एक पुत्र व दो पुत्री है.
बोले थानाध्यक्ष:
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छापेमारी चल रही है, सभी आरोपित फरार हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व जांच पूरी होने पर ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है