12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की नदी में डुबाेकर हत्या करने का आरोप

मां ने दर्ज कराया मामला, जांच में जुटी पुलिस फोटो:31- मृतक बूटन ऋषिदेव. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव निवासी एक युवक को नदी में डूबाेकर

मां ने दर्ज कराया मामला, जांच में जुटी पुलिस फोटो:31- मृतक बूटन ऋषिदेव. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव निवासी एक युवक को नदी में डूबाेकर हत्या करने को लेकर रानीगंज थाना में मृतक की मां के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मृतक की मां बड़हारा पीपरपांती वार्ड संख्या 07 निवासी मीरा देवी ने अपने फर्द बयान में बताया कि उनका पुत्र बूटन ऋषिदेव (25) जिसे गांव के ही अजय ऋषिदेव ने कोशी नदी में मछली मारने की बात कह कर बुलाकर ले गया. जहां अजय ऋषिदेव, दीपक गोढ़ी, पवन नागर, गुरुदेव चारों आरोपित जुग्गी बनाकर रहता है व मछली मारता है. वहीं मेरे बेटे को मछली मारने के लिए बीते बुधवार की संध्या ले गया व गुरुवार को मुझे सूचना मिली कि आपके बेटा का शव कोसी नदी के किनारे रखा हुआ है. सूचना पर रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————- बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आमजन परेशान फारबिसगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इस को लेकर कार्य किया गया. नगर परिषद प्रशासन द्वारा फारबिसगंज के सभी घाटों पर समुचित व्यवस्था की गई थी जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की. वहीं विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से लोगों में नाराजगी देखी गई. बिहार सरकार के दावों की फारबिसगंज में पोल खुलती नजर आयी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से छठ व्रतियों को अंधेरे में परेशानियां झेलनी पड़ी. शहरी क्षेत्रों में लगभग ढाई से तीन घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहीे. वहीे नगर परिषद प्रशासन द्वारा घाटों समेत विभिन्न इलाकों में रौशनी के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी. वहीं विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता, जेई की मानें तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति कुछ घंटे के लिये बंद किया गया था. छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस का ख्याल रखा गया था. ————— बूथ स्थानांतरण को लेकर एसडीओ को सौंपा आवेदन भरगामा. भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पैक्स का बूथ स्थानांतरण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को आवेदन सौंपा गया है. दिये गये आवेदन में ग्रामीण अखिलेश कुमार सिंह ने कहा है कि रघुनाथपुर दक्षिण पैक्स का बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर है. जो पंचायत के अंतिम छोर पर अवस्थित है. इससे सटा हुआ पैकपार पंचायत है. जबकि पैक्स के अधिकांश मतदाता पंचायत के वार्ड 9, 10, 11 में पड़ता है. जिस कारण बुजुर्ग मतदाता दूरी के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. आवेदन में कहा गया है कि अगर बूथ का स्थानांतरण कर पंचायत के मध्य अवस्थित हो जायेगा तो मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आवेदन में कहा गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, प्राथमिक विद्यालय इतवारी महतो टोला व प्लस टू विद्यालय उक्त पंचायत में अवस्थित है. इनमें से किसी भी विद्यालय में बूथ बन जाता है तो मतदाता को अपने मत के प्रयोग में सहूलियत होगी. आवेदन में उपरोक्त किसी भी विद्यालय में बूथ स्थानांतरण करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें